देवगांव थाना क्षेत्र के पल्हना बाजार स्थित पुलिया के पास दीवार से लड़ी बाइक
आजमगढ़ : देवगांव थाना क्षेत्र के पल्हना बाजार स्थित पुलिया के पास बुधवार की देर रात सैयद बाबा की मजार की दीवार में अनियंत्रित बाइक टकराने से मामा की शादी में आए भांजे रानी की सराय थाना के आवक निवासी 24 वर्षीय सुनील की मौत हो गई। हेलमेट न लगाने से सिर में गंभीर चोट मौत की वजह बनी। जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव मामा रोहित मद्धेशिया की शादी थी। बरात देवगांव थाना क्षेत्र के पवनी खुर्द गांव में आई थी। रात को द्वारपूजा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सुनील बाइक से घर लौट रहे थे। पल्हना बाजार के समीप अचानक बाइक का अनियंत्रित हो गई और सैयद बाबा के मजार की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद सुनील गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment