.

.
.

आजमगढ़: सुविधा - जिला महिला चिकित्सालय को मिली दो लिफ्ट




अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू

सीएमओ ने किया उद्धाटन, सीएमएस के प्रयास को सराहा

आजमगढ़: राहुल सांकृत्यायन महिला अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सभी महिला स्टाफ व चिकित्सक ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी दो लिफ्ट का उद्घाटन किया हुआ। जिसमें एक लिफ्ट का उपयोग स्ट्रेचर सहित प्रसूता महिलाओं को ले जाने के लिए है। जबकि दूसरी लिफ्ट मरीजों के परिजन के लिए है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर को वाई-फाई का भी उपहार भी मिला। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए महिला चिकित्सालय को वाई-फाई मिलने से यहां के परिसर में आवास में रहने वाले स्टाफ, डाक्टर, अस्पताल में कार्य करने वाले लोग और मरीज और उनके स्वजन को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। सीएमओ ने बताया कि सीएमएस डा. विनय सिंह यादव के प्रयास से आज यह अस्पताल प्रदेश के चुनिंदा अच्छे अस्पतालों में गिना जाता है। लगातार यहां पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सीएमएस डा. विनय सिंह यादव ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर यहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। वाई-फाई सुविधा के लिए पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा। समय-समय पर इसको बदला भी जाएगा जिससे इसका दुरुपयोग न हो। लगातार यहां पर प्रसूताओं और नवजात बच्चों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment