.

.
.

आजमगढ़: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए होर्डिंग व बैनर



जिले भर में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ ने कर्मचारियों संग चलाया अभियान

आजमगढ़: 18वीं लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिले की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के बाजार, गली, मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों की होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को अभियान चलाकर हटाया जाने लगा। एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, बीडीओ आदि की देखरेख में नगर निकाय और राजस्वकर्मियों देर रात तक अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार की वालराइटिंग पर भी चूने की पोतोई कराई जा रही थी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दोबारा होर्डिंग व बैनर व पोस्टर लगाने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शहर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रोहित यादव के नेतृत्व में अभियान चला। जबकि, नगर पंचायत सरायमीर में तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, अहरौला में नायब तहसीलदार अनुराग सिंह व बीडीओ अहरौला अशोक कुमार, नगर पंचायत सरायमीर एसडीएम निजामाबाद संत रंजन, थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय, ईओ अवधेश मिश्रा, पवई में बीडीओ इशरत रोमेल व वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, नगर पंचायत माहुल में तहसीलदार फूलपुर चमन सिंह व ईओ अवधेश मिश्रा और एसआइ श्याम कुमार दुबे,फूलपुर में एसडीएम श्याम प्रताप सिंह व सीओ अनिल वर्मा, बीडीओ विमला चौधरी, ईओ विक्रम गौरव यादव व कोतवाल शशिचंद चौधरी और नगर पंचायत अतरौलिया में एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद्र मौर्या और दीदारगंज में थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment