फुलवरिया चौक का मामला, दोनों पक्षों ने फोन कर लोगों को बुलाया, पुलिस को करनी कड़ी मशक्कत
आजमगढ़ : फुलवरिया चौक पर शनिवार की शाम सड़क के किनारे खड़े दंपती को कार से लगी टक्कर के बाद दो वर्गों के लोग आमने-सामने आ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में गुरिल्ला युद्ध की स्थिति बनी रही। मामला वर्ग विशेष का होने के चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पारा गांव निवासी राज मंगल अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ फुलवरिया चौक पर खड़े थे। इस दौरान पीछे से आई तेज गति कार से धक्का लग गया। इससे दोनों चोटिल हो गए। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए विरोध पर कार सवार अभद्रता पर उतर आया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना घायल दंपती के स्वजन को दी। स्वजन और लोगों के साथ पहुंच गए, उधर कार चालक ने भी अपने लोगों को बुला लिया। दोनों पक्षों के जुटने के बाद फिर से कहासुनी और हाथापाई का मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से लाठी और ईंट-पत्थर चले। इस गोरिल्ला युद्ध में क्षेत्रीय लोग भी शामिल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के उपद्रवी तत्व मौके से भाग निकले। देर शाम दंपती पक्ष की तरफ से राजमंगल ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment