.

.
.

आजमगढ़: चार दिन से लापता किशोर का गेहूं के खेत में मिला शव


पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा परिजन ने किया सड़क जाम, सीओ बूढनपुर के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ

आजमगढ़ : चार दिन कबाड़ खरीदने के लिए निकले कबाड़ी का बसखारी स्थित गेहूं के खेत में खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार की दोपहर में स्वजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों संग मुख्य मार्ग जाम कर दिए। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ बूढ़नपुर ने कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम समाप्त हुआ।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी 15 वर्षीय संजू उर्फ गंजू 11 मार्च को अपनी मां प्रर्मिला देवी से कबाड़ बेचने व खरीदने वाले के लड़के के साथ बसखारी जाने की बात कहकर निकला था। देर रात घर नहीं लौटा तो कबाड़ वाले से मां ने पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। मां ने 14 मार्च को थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि बेटे की सुराग के लिए कई बार थाने चक्कर लगाया, लेकिन हर बार आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता था। शनिवार की सुबह थाने पहुंची और एसपी से शिकायत की बात कही तो इंस्पेक्टर ने गंभीरता से लेकर छानबीन में जुट गए। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मृतक की तस्वीर दिखाई तो मां ने संजू उर्फ गंजू के रूप में शिनाख्त की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment