नगर क्षेत्र में निकली निशान यात्रा ने कराया फागुन का एहसास
धार्मिक गीतों पर सांसद निरहुआ समेत सभी भक्त झूमते रहे
आजमगढ़ : नगर के मध्य क्षेत्र में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से रविवार को गाजे बाजे के साथ निकली खाटू व सालासर धाम स्थित श्रीश्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाने से पहले मारवाड़ी समाज ने निशान यात्रा निकाली। इसमें फूलों की होली ने नगरवासियों को फागुन का एहसास कराया। गुलाल और फूलों की बारिश में सराबोर श्याम भक्तों को देख ऐसा लगा मानो शहर में होली पर्व मनाया जा रहा हो। नगर के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से निकली श्रीश्याम निशान यात्रा में व्यापारी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बैंड बाजा और डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों की धुन पर थिरक रहे। महिला व पुरुष सभी शोभायात्रा में अलमस्त नजर आए। हाथों में श्रीश्याम पताका लिए पुरुष व महिलाएं अबीर और गुलाल के साथ ही फूलों की होली खेलते हुए नगर के पुरानी कोतवाली, आसिफगंज, मुख्य चौक से होते हुए मातबरगंज स्थित शंकर जी मूर्ति तिराहे पर पहुंची, जहां निशान यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद निशान यात्रा बिन्नानी वाटिका पहुंच कर संपन्न हो गई। निशान यात्रा में शामिल तमाम श्रद्धालु सोमवार को श्रीश्याम पताका के साथ राजस्थान प्रांत में स्थित खाटू व सालासर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, अजय खंडेलिया, दीपू दुबे, सोनी अग्रवाल आदि शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment