.

.
.

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल पा कर खिले बच्चों के चेहरे





रैंक होल्डर विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया

कक्षा नर्सरी से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के विद्यार्थियों को मिले अंकपत्र

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अंक-पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी के मुकुल शर्मा ने 98% (प्रथम), आयुष श्रीवास्तव 97.77% (द्वितीय), आर्यवीर चौहान 98.11% (तृतीय), कक्षा के०जी०-1 की अनन्या चौहान 100% (प्रथम), इशानी राय 99.03% (द्वितीय), आरूषी 99.2% (तृतीय), कक्षा के०जी०-2 के युवराज वर्मा ने 99.13% (प्रथम), आराध्य सिंह यादव 97.5% (द्वितीय), प्रज्ञा यादव 96.75% (तृतीय). कक्षा-1 के रूद्र आशीष यादव ने 93. (द्वितीय), शिवान्या सिंह 89.18% 96.22% (प्रथम), श्रेयांश गुप्ता 95. (तृतीय), कक्षा-3 की इशिता यादव ने 84% (द्वितीय), प्रतीक रंजन 93.44% 39% (प्रथम), प्रज्ञा मौर्या 92.43% (तृतीय), कक्षा-2 की अश्वी यादव ने 81% (द्वितीय), वेदांत राय 95.41% 95.56% (प्रथम), किमाया राय 94. (तृतीय), कक्षा-4 के शौर्य प्रताप सिंह ने 97.13% (प्रथम), अभिनव गुप्ता 96.44% (द्वितीय), अग्रिमा यादव 95.56% (तृतीय), कक्षा-5 के रिषभ ने 92.59% (प्रथम). अंश कुमार वर्मा 92.38% (द्वितीय), देवांश सिंह 92.06% (तृतीय), कक्षा-6 के श्रेयांश राय ने 98.72% (प्रथम), प्रतीक यादव 95.72% (द्वितीय), आयुषी 94.44% (तृतीय), कक्षा 7 की शीतल पांडेय ने 98.78% (प्रथम), वेदांश राय 98.06% (द्वितीय). अंशिका यादव 97.75% (तृतीय), कक्षा-8 की सिद्धि गुप्ता ने 98.28% (प्रथम), हर्षवर्धन सिंह 98.03% (द्वितीय), निष्ठा सिंह 98% (तृतीय), कक्षा-9 की महक यादव ने 95.14% (प्रथम), अंशिका यादव 94.16% (द्वितीय), श्रुति यादव 92.66% (तृतीय) एवं कक्षा-11 की अंशिका गुप्ता ने 90.83% (प्रथम), ज्योति मौर्या 90.17% (द्वितीय) व ऋषभ यादव 87.5% (तृतीय) स्थान प्राप्त कर अंकों के साथ अपना और विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया। सभी रैंक होल्डर छात्र/छात्राओं को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक नवाज अहमद खाँ ने सभी सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट के सदस्य, प्रधानाचार्य एवं काफी संख्या में अभिभावकगण एवं छात्र उपस्थित थे। विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खाँ ने सभी आए अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment