.

.
.

आजमगढ़: अवैध शराब की तलाश में कोठिया व कमालपुर में छापेमारी


सत्यापन प्रक्रिया में नहीं मिले पुराने कारोबारी,परिजनों से हुई पूछताछ

पांच दुकानों की भी जांच की, कैंटीन संचालक को चेतावनी

आजमगढ़ : होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है। सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को कोठिया गांव में सुनील यादव और कमालपुर गांव में संतोष पासवान के घर छापेमारी की। दोनों घर पर नहीं मिले।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2016 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी मात्रा में जिनके यहां अवैध शराब बरामद हुई थी, उनका सत्यापन किया जा रहा है। इन दो लोगों के यहां से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। जिसमें वर्ष 2020 में सुनील यादव ग्राम कोठिया के यहां से 495 शीशी शराब और वर्ष 2017 में संतोष पासवान ग्राम कमालपुर के यहां से 100 लीटर शराब बरामद हुई थी। इसके अलावा थाना क्षेत्र की शराब की दुकानों की जांच की गई। दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। देसी शराब की दुकानों के पास संचालित कैंटीन संचालकों को निर्देश दिए गए। चेतावनी दी कि कैंटीन पर अनावश्यक भीड़ न लगने पाए। भीड़ होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान और चौकीदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग करें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment