विशिष्ट स्थान पाए विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल दे कर किया गया प्रोत्साहित
विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को मिला विशेष पुरस्कार
आजमगढ़: साईं इंटरनेशनल स्कूल, पुरा पाण्डेय, आजमगढ़ में बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल वितरित हुआ l जिसमें अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक तिवारी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य सरोज यादव ने परीक्षा फल, शील्ड एवं मेडल देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कियाl विद्यालय के इन मेधावी छात्रों ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कक्षा नर्सरी से यशिका राय प्रथम , आर्यन कुमार द्वितीय स्थान तथा कृशव पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एल केजी -ए से काव्य विश्वकर्मा प्रथम ,तृषा द्वितीय स्थान तथा आयुष धुरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी बी से-अभिनव पांडे प्रथम, साक्षी मौर्य द्वितीय तथा मोहम्मद फैज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, यूकेजी से आस्था यादव प्रथम ,सांगवी सिंह द्वितीय तथा शैलेश भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा प्रथम ए-से गौरव यादव प्रथम, स्थान परिधि सोनी द्वितीय स्थान तथा अंशु प्रियदर्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा प्रथम बी से-आर्यमन यादव प्रथम स्थान ,श्रीजा तिवारी द्वितीय स्थान तथा गर्वित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय ए -से आयुष्मान सक्सेना प्रथम स्थान ,अविष्का मौर्य द्वितीय स्थान तथा आस्था यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन वर्ग ए से-अन्नमय प्रजापति प्रथम स्थान,शशांक भारती द्वितीय ,स्थान तथा श्रेयांश पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन वर्ग बी से-कार्तिक यादव प्रथम प्राची पांडे द्वितीय तथा सान्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 वर्ग ए -से ओजस्वी सिंह प्रथम,तृषा कुमारी द्वितीय तथा उत्कर्ष मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 वर्ग बी से-हिमांशु जैन प्रथम ,अर्पित यादव द्वितीय तथा आयुषी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 वर्ग ए से-आयुष्मान मौर्य प्रथम स्थान, अंकित यादव द्वितीय स्थान तथा आराध्या और सत्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 वर्ग बी से-श्रेयांशी सिंह प्रथम,आराध्या यादव द्वितीय तथा दिव्यांका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 वर्ग ए से-अनन्य प्रजापति प्रथम स्थान,सक्षम राय द्वितीय स्थान तथा प्रांजल पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 वर्ग ए से-श्रेया यादव प्रथम स्थान ,आदित्य तिवारी द्वितीय स्थान तथा नित्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 वर्ग से-शिवम चौहान प्रथम स्थान ,अनुराग सक्सेना द्वितीय स्थान तथा भार्गव तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवी वर्ग ए से-हर्ष पांडे प्रथम स्थान ,माही सिंह द्वितीय स्थान तथा बजरांग सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में-भूमिजा राना प्रथम स्थान,शिवांगी राय द्वितीय स्थान तथा वैष्णवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के साथ-साथ कुछ बच्चों ने कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी नियमितता तथा समय निष्ठता का प्रदर्शन किया। इनमें कक्षा तीन ए -से रुद्राक्षी यादव तथा कक्षा तीन बी से-आरव, कक्षा 5 ए से-आयुष्मान मौर्य, कक्षा 7 से-अनमोल यादव, कक्षा 7 से ही श्रेया यादव, कक्षा चार ए से आरोही यादव, कक्षा 8 से-शिवम चौहान रहे । परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l
Blogger Comment
Facebook Comment