कोल्हूखोर गांव के सामने सड़क पार करते समय हुआ हादसा,बाइक चालक फरार हुआ
आजमगढ़: जहानागंज थाना के कोल्हूखोर गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से गिरी वृद्धा की तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक युवक तेजी से भाग निकला। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। कोल्हूखोर गांव 60 वर्षीय मुराही पत्नी हंसराज गांव के सामने सड़क पार कर घर की तरफ जा रही थीं। इसी बीच तेज गति बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं। इसी बीच वह तेज रफ्तार से आ रही स्कूली बस की चपेट में आ गईं। बस के कुचलने से उसकी मौत पर ही मौत हो गई। घटना काे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। चालक ने बस को रोक दिया। उसमें सवार श्रीभवानंद संस्कृत महाविद्यालय पुनर्जी के छात्रों को उतारा गया। उसके बाद दूसरी बस से महाविद्यालय भेजा गया। हादसे के बाद ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस व शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के एक पुत्र और पांच बेटियां है। पुलिस बाइक चालक का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल मृतका पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment