मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर मांग रहे थे 15 हजार रुपये
आजमगढ़ : लालगंज सीओ कार्यालय में तैनात एक आरक्षी व होमगार्ड को आजमगढ़ एंटी करेप्शन की टीम ने मंगलवार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध सिधारी थाना में विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गई। एक मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर दोनों आरोपित से रुपये की मांग कर रहे थे। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी सूरज प्रताप की भूमि विवाद में गांव के कुछ लोगों से मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों से मुकदमा कायम हुआ था। सीओ कार्यालय में तैनात आरक्षी उमेश यादव व होमगार्ड राजेश कुमार गौंड पीड़ित से मुकदमा से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिस पर आजिज आ कर पीड़ित ने एंटी करेप्शन टीम से संपर्क किया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, श्यामबाबू, कैलाश चंद्र, हरिवंश कुमार शुल्क की टीम ने योजनाबद्ध ढंग से काम किया और केमिकल लगे रुपये पीड़ित को दिए। सीओ लालगंज कार्यालय में तैनात होमगार्ड राजेश कुमार गोंड निवासी कस्बा देवगांव रुपये लेकर सीओ कार्यालय में तैनात आरक्षी उमेश यादव निवासी चक्का थाना बड़गांव वाराणसी को दिया। आरक्षी के रुपये लेने के बाद एंटी करेप्शन की टीम ने आरक्षी को पकड़ लिया। इसके बाद आरक्षी व होमगार्ड को साथ लेकर शहर चली गई। एंटी करेप्शन टीम आजमगढ़ के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ सिधारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment