डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर निर्णय किया - बलवंत यादव
आजमगढ़ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में पूर्व बसपा नेता मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव को बुधवार को लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। बलवंत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर यह निर्णय किया। अब पार्टी के लिए जी जान लगा देंगे। उधर, समर्थकों ने खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर चंद्रेश गुप्ता, कृष्णकांत पाठक, अनुपम पांडेय, संदीप अस्थाना, राकेश राय, सुजीत बरनवाल आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment