देवगांव कोतवाली के गडौली गांव स्थित ननिहाल में रह रहा था
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली के गडौली गांव में बुधवार को ननिहाल में रह रहे जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के गोदारी हिसामपुर गांव निवासी 22 वर्षीय विकास सिंह का फंदे से लटकता शव देख स्वजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। विकास देवगांव के गडौली गांव निवासी अपने नाना इंद्रसेन के घर रहकर क्षेत्र के कालेज में एमएससी की पढ़ाई करते थे। बुधवार को कालेज नहीं गए तो दोपहर को भोजन करने के बाद कमरे में सोने के लिए चले गए। कुछ देर बाद किसी काम से नाना ने आवाज दी तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। कमरे में जाकर देखना चाहे तो कमरा भीतर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे में रस्सी के सहारे शव लटक रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment