.

.
.

आजमगढ़:बड़ी सफलता, 55 लाख कीमत की 623 पेटी अवैध शराब बरामद



पंजाब से शराब ले जा कर बिहार में बेचने का होता था काम

रानी की सराय पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ा

आजमगढ़: जनपद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में बाहरी शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।
रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम सोमवार की रात थाने पर किसी मामले को लेकर वार्ता कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट से एक ट्रक भारी मात्रा में बाहरी अंग्रेजी शराब लेकर गुजरने वाली है। इस सूचना पर एसओजी व रानी की सराय थाना पुलिस ने चेकपोस्ट पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। जिसमें टोस्ट के पेटी के बीच कुल 623 पेटी अंग्रेजी शराब छ़िपाकर रखी गई थी। बीच में शराब रख कर चारों तरफ टोस्ट की कुल 417 पेटी रखी हुई थी। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर है। पूछताछ में उसने बताया कि हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर विक्री करते है जिससे काफी पैसा मिलता है। अपनी व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच मे ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते है। तथा गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस्ट का पैकेट का रेक पीछे तथा ऊपर लगा देते है। जिससे गाड़ी चेक करने पर पकड़ी न जाये तथा माल की फर्जी विल्टी भी रखते है। पुलिस ने उसके पास से चार हजार रुपए और वाहन और माल का फर्जी कागज भी बरामद किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment