रौनापार क्षेत्र के खेतापुर कैंची बंधा स्थित छोटी सरयू में मिला शव
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के खेतापुर कैंची बंधा स्थित छोटी सरयू में बुधवार की दोपहर को दो सप्ताह से गायब रहे बरडीहा गांव निवासी 70 वर्षीय रामकिशुन कन्नौजिया का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल में जुट गई। रामकिशुन कन्नौजिया घर पर ही रहकर खेती-बारी का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। दो सप्ताह पूर्व सुबह हरे रंग की लुंगी और लाल रंग का स्वेटर और एक रंगीन शॉल लेकर घर से बिना बताए निकल गए। देर रात घर नही पहुंचे तो स्वजन ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह कैंची बंधा स्थित छोटी सरयू के किनारे कुछ ग्रामीण शौच के लिए गए तो देखा कि एक शव किनारे तैर रहा है। सूचना पर पहुंचे योगेंद्र कन्नौजिया ने अपने पिता रामकिशुन के रूप में शिनाख्त की। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment