.

.
.

आजमगढ़: सामूहिक लूट में तब्दील हो गई है सीएम सामूहिक विवाह योजना - अशोक यादव


सपा प्रवक्ता ने सरकारी योजनाओं में अनियमितता का लगाया आरोप

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" एक तरह से "सामूहिक लूट योजना" में तब्दील होकर रह गई है। उन्होंने कहा की बलिया में जिस तरह से फर्जी दूल्हा और तमाम अनियमिताओं के साथ उपहार देने में भ्रष्टाचार की बात सामने आई, इसी पैटर्न पर आजमगढ़ में भी इस योजना में तमाम अनियमितताएं सुनने में आई हैं, जिसमें विवाह संपन्न होने के बाद जोड़ों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गई, कुछ लाभार्थियों ने खातों में अभी तक पैसे ट्रांसफर होने से इंकार किया है, वर वधू को दिये जाने वाले उपहार की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है। मांग किया की इंप्राकरणों की जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार में बात तो जनता जनार्दन की की जाती है लेकिन मंशा "धनार्जन" की रहती है। अभी कुछ हफ्ते पहले बदायूं में आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप से "पीेएम आवास योजना" की एक लाभार्थी महिला शारदा देवी ने मंच पर सबके सामने बताया कि आवास के बदले उससे तीस हज़ार की रिश्वत ली गई है, ऐसी खबरें इस बात को परिलक्षित करती हैं कि "जन सरोकार" की बात करने वाली सरकार के अधिकारियों का ध्यान "धन सरोकार" पर केंद्रित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment