.

.
.

आजमगढ़: ग्रामीण न्यायालय के विरोध में वकीलों ने की हड़ताल


नाराज अधिवक्ताओं ने आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर सड़क जाम भी किया

आजमगढ़ : ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता गुरुवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर सड़क जाम भी किया।
दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक में इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा ग्रामीण न्यायालय के गठन की अधिसूचना जारी किये जाने का घोर विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा संगठन एक दशक से अधिक समय से इस संबंध में आंदोलनरत है उसके बावजूद हमारी बात को अनसुनी करके ग्रामीण न्यायालय का गठन कर दिया गया है। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस संबंध में आंदोलन को और धार देने के लिए एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। जाम करने वालों में पूर्व मंत्री राजेश सिंह पाराशर, अनिल सिंह, रामनारायण राय चंचल, शशिकांत मिश्रा, पूर्व सहमंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment