.

.
.

आजमगढ़: सत्यदेव बरनवाल भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच बने



दुबई में 29 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

आजमगढ़: खेल मंत्रालय भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश के गौरव ओलंपियन एवं ध्यानचंद अवार्डी सत्यदेव बरनवाल का चयन पैरा वर्ल्ड रेंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो कि दुबई में दिनांक 29 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक आयोजित की जानी है। इस विशेष दायित्व के पीछे का कारण है इस प्रतियोगिता से पैरा ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल करना। सत्यदेव कठिन परिस्थितियों को मौके में तब्दील करने के लिये जाने जाते हैं। जिसके लिए भारतीय टीम की कमान में चीफ कोच के साथ टीम मैनेजर की भूमिका में भी कार्य करेंगे। बता दें कि स्वयं सत्यदेव बरनवाल ने 100 से ज्यादा पदक हासिल किए तथा 9 बार का राष्ट्रीय कीर्तिमान इनके नाम है। अभी पिछले माह सत्यदेव बरनवाल को जम्मू एवं कश्मीर के विशिष्ट पुरस्कार महाराज हरी सिंह डोगरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। खेलों मे इस पुरस्कार को पहली बार शामिल किया गया है। इस पुरस्कार से पहले भी रामदास अठावले, भगत सिंह कशोरी, प्रसाद लाड, गोपाल शेट्टी, प्रह्लाद मोदी, राज ठाकरे, अमीषा पटेल, अनुराधा पोडवाल, गुलशन ग्रोवर, धरपाल गुलाटी, साध्वी रितंभरा, गुलाम नबी आजाद, दिलीप लांडे, आदित्य पंचोली, कैप्टन बाना सिंह, डा प्रकाश टाटा, विकास मान हंस, विक्रम बत्रा इत्यादि अनेकों हस्तियों को पहले सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला आजमगढ़ तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा श्रीमती अमितलता सिंह एवं सचिव दिनेश बरनवाल, बद्री प्रसाद गुप्त, जगदंबा प्रसाद पांडे, सतोष मिश्रा, प्रदीप इत्यादि ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment