कार्यदायी संस्था को कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश
डीएम ने विद्यालय में बच्चों से उनके ड्रेस के बारे में जानकारी ली
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसी माह संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। जिलाधिकारी विशाल भाारद्वाज ने अपने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध के अलावा कई स्कूलों, अमृत सरोवर व गोआश्रय स्थलों निरीक्षण किया। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के निरीक्षण में संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चक्रपानपुर, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कम्हरिया मेंहनगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों से उनके ड्रेस के बारे में जानकारी ली। जिसपर टीचर शिक्षक ने बताया कि यूनिफार्म के पैसे उनके अभिभावकोें के खाते में भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से बात करके बच्चों को ड्रेस में विद्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने खरिहानी कम्हरिया में मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर पर कराए जा रहे मिट्टी खोदाई कार्य का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि मिट्टी खोदाई का कार्य मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों से ही कराएं। मजदूरों के उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने खरिहानी में सेर्रा गो-शाला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Blogger Comment
Facebook Comment