एसपी अनुराग आर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने महाराजगंज प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता व एसआइ इस्तेखार अहमद को थाना पर पंजीकृत मुकदमें में 24 घंटे के अन्दर गुमशुदा की बरामदगी की गई थी। जिस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कंप्यूटर आपरेटर पंकज यादव थाना रौनापार द्वारा आवेदिका के खाते से फ्राड किए गए 55,200 रुपये को गंभीर प्रयास कर वापस कराया गया। बेहतर कार्य पर सम्मनित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment