आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में बुधवार की सुबह ससुर से विवाद के बाद 30 वर्षीय लालमति ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना आसपास के लोग सन्न रह गए।सिधारी थाना के खोजापुर निवासी नंदलाल निषाद ने वर्ष 2014 में अपनी पुत्री लालमति की शादी महुला बगीचा गांव निवासी रामकरन से की थी। रामकरन इन दिनों अपने पिता व भाई के साथ सूरत में फर्नीचर का काम करते हैं। मौजूदा समय में लालमति सात वर्षीय पुत्री और सास के साथ घर पर रहती हैं। मृतका के भाई अरविंद ने आरोप लगाया कि सुबह लालमति अपने ससुर से फोन पर बात कर रही थी। जिस पर ससुर ने किसी बात को लेकर फोन पर थोड़ी डांट फटकार लगा दी। थोड़ी देर बाद सास किसी काम से कमरे में गईं तो देखा कि लालमति साड़ी के फंदे के सहारे चुल्ले से लटक रही है। सास की चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक लालमति की सांसें थम चुकी थीं।
Blogger Comment
Facebook Comment