.

.
.

आजमगढ़: ईंट भट्ठे पर बंधक बने 08 मजदूरों को मुक्त कराया गया


थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

भट्ठा मालिक से खर्च दिला श्रमिकों को छत्तीसगढ़ वापस भेजा

आजमगढ़: आज दिनांक 12.02.2024 को उपश्रमायुक्त विशाल कुमार आजमगढ़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र रौनापार के बनावे बाजार गोसाई जनपद आजमगढ़ में मेसर्स सतविजय ईंट भठ्ठा पर कुछ मजदूरों को ईंट भठ्ठा मालिक संजय यादव द्वारा बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व नायब तहसीलदार सगड़ी आजमगढ़ द्वारा बनावे बाजार गोसाई थाना क्षेत्र रौनापार जनपद आजमगढ़ पहुंच कर सतविजय ईंट भठ्ठा से कुल 08 महिला,पुरुष मजदूरों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया गया । मौके पर अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष मजदूरों को ईंट भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व किराया-भाड़ा कुल 15000/- रुपये नगद दिलवाया गया तथा निजी वाहन से उक्त मजदूरों को उनके घर बिलासपुर छत्तीसगढ़ वापस भेजा गया । मौके पर उपश्रमायुक्त द्वारा उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक संजय यादव पुत्र राधेश्याम नि0 ओरा पोस्ट भीमबर तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया ।
मौके पर पंहुची टीम में अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू आजमगढ़ , शशिकान्त पाण्डेय, उप श्रमायुक्त आजमगढ़ मय टीम,
विशाल कुमार, उप श्रमायुक्त आजमगढ़ ,
एम.पी. सिंह, नायब तहसीलदार सगड़ी ,
उ0नि0 विजय नारायण पाण्डेय, थाना एएचटीयू आजमगढ़ और महिला मुख्य आरक्षी सरिता पाण्डेय थाना एएचटीयू आजमगढ़ शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment