.

.
.

आजमगढ़: नरेंद्र गंगगार एसडीएम सगड़ी व डा. अतुल एसडीएम न्यायिक सदर बने


डीएम ने प्रशासनिक व्यवस्था में किया फेर बदल

नवागत एसडीएम सगड़ी ने तहसील का निरीक्षण किया

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने प्रशासनिक व्यवस्था में फेर बदल किया है। उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर नरेंद्र कुमार गंगवार को तहसील सगड़ी के उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि, एसडीएम सगड़ी डा. अतुल कुमार गुप्ता को एसडीएम न्यायिक सदर की जिम्मेदारी दी है।
नवागत एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने सोमवार को तहसील का निरीक्षण किया। मालखाने में पत्रावलियों के रखरखाव में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि लंबित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए। न्यायालय में वादों की स्थिति, मालखाने में पत्रावलियों का रखरखाव, तहसील दिवस पर लंबित मामलों का अवलोकन किया। बताया कि सभी तरह के लंबित वादों का त्वरित निस्तारण होगा। जनसमस्याओं के निस्तारण और आगामी लोकसभा चुनाव को शुचितापूर्ण संपन्न करने के लिए तत्परता से कार्रवाई होगी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। जनता से जुड़े मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया। न्यायिक एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment