आजमगढ़: आज दिनांक 03.02.2024 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता हमराह ब्लाक तिराहा कस्बा जहानागंज मे मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी मय टीम पहुचे और वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से अपराध वं अपराधियो के बारे मे विचार विमर्श कर ही रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि वाहन चोरो का गिरोह के लोग सठियांव की ओर से चोरी की 02 मोटर साइकिल पर 03 व्यक्ति आ रहे है । जिसके पास अवैध तमंचा भी है । इस सूचना पर उ0नि0 मदन कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम बजहा पुलिया पर उक्त गिरोह का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर बाद 02 मोटर साइकिल पर 03 लोग आते हुए दिखायी दिये। जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर मोटर साइकिल सवार ब्यक्ति मोटर साईकिल को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास किए जिन्हे मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समय करीब 12:10 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में अजय यादव यादव उर्फ अम्बिका यादव पुत्र शिवमुनि यादव निवासी कटवास थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष, सोनू यादव पुत्र दुर्गेश यादव निवासी कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र 20 वर्ष और प्रवीन खरवार पुत्र स्व0 त्रिभुवन खरवार निवासी सिलाइच थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष हैं। उनके पास से चोरी की 02 मोटर साइकिल, तथा अभियुक्त अजय यादव के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तो की निशादेही पर 03 अन्य मोटर साइकिल पुनर्जी पुलिया के पास अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि वे आजमगढ़ व आस पास के जनपदों में मोटर साइकिल चोरी करके बेचते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment