शहीदवारा स्थित रेनॉल्ट आजमगढ़ शोरूम में क्विड, ट्राइबर, काइगर कार की हुई लांचिग
आजमगढ़: शहर से सटे शहीदवारा स्थित रेनॉल्ट आजमगढ़ शोरूम में शनिवार को रेनॉल्ट की 2024 वैरिएंट कार की लांचिंग की गई। लांचिग मौके पर मुख्य अतिथि संतोष मणि त्रिपाठी, विशेष अतिथि हाजी मुहम्मद अनीस व प्रमुख समाज सेवी हाजी इसरार अहमद, शोरूम के प्रो.मोहम्मद हाशिम इसरार ने क्विड, ट्राइबर, काइगर कार के नए फीचर को खास बताते हुए सराहा। मोहम्मद हाशिम इसरार बताया कि रेनॉल्ट के 2024 वैरिएंट निश्चित रूप से ग्राहकों की पहली पंसद बनेंगे। कंपनी द्वारा क्विड, ट्राइबर, काइगर के काफी बदलाव किए गए है। जिसके कारण यह कारें विशेष हो जाती है। उन्होंने बदलाव के बारे में बताते हुए कहाकि रेनॉल्ट 2024 क्विड कार में अब पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। रेनॉल्ट ने अपनी 2024 कार में सुरक्षा के लिए और अधिक फीचर अपनी कारों में जोड़ा है, टापर मॉनिटरिंग सिस्टम ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ईएसपी को अपनी कारों में जोड़ा है, रेनॉल्ट के द्वारा अपनी 2024 मॉडल गाड़ियों की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। ट्राइबर की विशेषता पर कहाकि रेनॉल्ट ने ट्राइबर के 2424 मॉडल में वायरलेस चार्जर, नया 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर मीटर, साथ में एलईडी केबिन लाइट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर को जोड़ा है, ट्राइबर की शुरुआती कीमत कंपनी 599500 रुपये रखी है, रेनॉल्ट ट्राइबर अपने बडगुट की सबसे सुरक्षित 7 सीटर कार है क्या कार जीएनसीएपी रेटिंग में 4 स्टार की सुरक्षा प्राप्त हुई है। किगर के बारे में कहाकि रेनॉल्ट ने अपनी एसयूवी कार किगर में भी क्रूज़ कंट्रोल प्रीमियम लेदर सीट, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम के साथ, आरएक्सएल मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल को 2024 में लॉन्च किया है, किगर की कीमत कंपनी ने 5,99,500 रुपये रखी है। रेनॉल्ट की काइगर को भी जीएनसीएपी सुरक्षा रेटिंग में 4 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है, रेनॉल्ट की किगर अपने बजट में सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा फीचर देती है। इस अवसर पर शोरूम मैनेजर हरेंद्र यादव ने बताया 2024 के नए वेरिएंट ग्राहको को बहुत पसंद आ रहे जिसकी बुकिंग लगातार हो रही है। उन्होंने इन कारों को खास बताया। लांचिग मौके पर ग्राहक व शो-रूम स्टाफ मौजूद रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment