बच्चों में पतंगें और लाई गुड़ बांटा गया,38 लोगों ने किया रक्तदान
मकर संक्रांति पर किए गए दान का 100 गुना वापस मिलता है - डा० अंगिरा भारद्वाज
आजमगढ़: आकांक्षा समिति के तत्वाधान में मनाए जा रहे रक्तदान उत्सव का रविवार को समापन हुआ । सुबह डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान में क्या बच्चे, क्या जवान, क्या बुजुर्ग, सभी मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने में मस्त हो गए। पतंगों से मैदान रंगीन हो गया । छोटे बच्चों में एक दूसरे की पतंग काटने का भी उत्साह था और जैसे ही पतंग कटती थी, बच्चों का एक झुंड उसकी तरफ दौड़ जाता था l मुख्य अतिथि डीएम विशाल भारद्वाज का स्वागत आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंगिरा भारद्वाज तथा सचिव नूपुर गुप्ता, डा० पीयूष यादव द्वारा किया गया । डीएम ने भी बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाई अपने संबोधन में डा० अंगिरा भारद्वाज ने कहा मकर संक्रांति का पर्व स्नान - दान के लिए जाना जाता है मान्यता है कि इस जिन जो दान किया जाता है वो सौ गुना हो कर वापस मिलता है और रक्तदान तो महादान है । इस अवसर पर डा० गायत्री ने स्पष्ट किया की रक्तदान करने वाले का स्वास्थ्य अच्छा रहता है 18 से 55 वर्ष के व्यक्ति को निर्भीक हो कर रक्तदान करना चाहिए। इसके बाद मुख्य अतिथि तथा आकांक्षा समिति के सदस्यों द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों और उपस्थित जन समूह को लाई, गट्टा, चूड़ा, गुड वितरित किया गया l इसके बाद रमा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान का कार्यक्रम शुरू हुआ । एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता, डॉक्टर सुमन यादव, डॉ अर्चना सिंह, प्रशांत राय, सुधीर राय, मनीष सिंह सहित 38 लोगों ने रक्तदान किया l
Blogger Comment
Facebook Comment