आकांक्षा समिति ने लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में युवाओं को प्रेरित किया
आजमगढ़: रक्तदान जीवन दान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और जागरूक करने का उद्देश्य लेकर के आकांक्षा समिति द्वारा शुरू किया गया अभियान आज अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचा । आज लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सभागार में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने तथा समाज में फैली हुई रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था l इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने सहभागिता कीl कार्यक्रम की शुरुआत आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंगिरा भारद्वाज, सदस्य आकांक्षा समिति सुमन झा, निशा गुप्ता, डॉक्टर अर्चना, लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉक्टर सुमन यादव द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की गईl रक्तदान से जुड़ी हुई विषय को विस्तृत रूप से बनारस से आई हुई डॉक्टर अमृता अंकुर ने रखा l डॉ अमृत अंकुर ने बताया कि रक्तदान करने से न सिर्फ एक जीवन बचता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती हैl साथ ही साथ उसके शरीर में कई अच्छे बदलाव आते हैंl रक्तदान करने वाले व्यक्ति में खून बनने की प्रक्रिया एक आम आदमी से ज्यादा अच्छे तरीके से कार्य करती है l इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंगिरा भारद्वाज द्वारा बताया गया कि आकांक्षा समिति का मुख्य कार्य महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए एवं जनमानस के स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हर जन तक सुनिश्चित करना है l बहुत सारे लोग विशेष कर महिलाएं जब अस्पताल में भर्ती होती हैं और उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है, उस वक्त खून की उपलब्धता न होने के कारण बहुत सारी जगह पर मरीज की मृत्यु हो जाती हैl अगर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो और लोगों में रक्तदान को लेकर के जागरूकता आए तो यह सिर्फ समाज के लिए ही नहीं उसे व्यक्ति के लिए भी अच्छी पहल होती है तथा रक्तदान से एक जीवन को बचाया जा सकता है l साथ ही साथ मकर संक्रांति के त्योहार पर किया गया दान एक पुण्य के रूप में पुनः आपके जीवन में खुशियां लेकर आता है l मकर संक्रांति के अवसर पर उन्होंने यह बताया कि रक्तदान की जागरूकता को लेकर के डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान में सुबह 9:00 बजे पतंग प्रतियोगिता भी रखी गई है l जहां पतंग के साथ मकर संक्रांति के पर्व का भी आनंद लिया जा सकता है l अंत में संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर सुमन यादव ने सभी का धन्यवाद दिया l कार्यक्रम का संचालन अजय यादव द्वारा किया गयाl इस कार्यक्रम में नेहा राय,पल्लवी राय, मानवी , पूजा, योगेंद्र ,अर्पित, हर्ष, आमिर सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे l
Blogger Comment
Facebook Comment