.

.
.

आजमगढ़: दीवानी बार-अशोक पाण्डेय अध्यक्ष व आनंद श्रीवास्तव मंत्री निर्वाचित हुए


चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थक अधिवक्ताओं ने विजेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया

आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में अशोक कुमार पाण्डेय अध्यक्ष तथा आनंद श्रीवास्तव मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही समर्थक अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया।अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार पाण्डेय को कुल 497 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र कुमार यादव को 446 मत मिले। ओम प्रकाश मिश्र 252 मत पाकर तीसरे नंबर पर और अनिल कुमार सिंह 186 मत पा कर चौथे स्थान पर रहे , वहीं प्रमोद कुमार सिंह 124 मत पाकर पांचवे स्थान स्थान पर रहे। इस पद के ने प्रत्याशी जय जय राम को 50 मत, बांके लाल यादव को 34 मत,अशोक सिंह को 25 मत तथा हृदय नारायन सिंह को मात्र 15 मत मिले। मंत्री पद पर आनंद श्रीवास्तव 467 मत पाकर विजयी हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवींद्र कुमार यादव को 430 मत मिले। इस पद के अन्य प्रत्याशी नीरज द्विवेदी को 251 मत, अरुणेंद्र कुमार सिंह को 148 मत, विजय बहादुर सिंह को 100 मत, रमापति सिंह यादव को 77 मत, जगदंबिका चतुर्वेदी को 77 मत , सोरख़ यादव को 59 मत, जफर हुसैन खान को 43 मत, अब्दुर्रहमान को 32 मत,संतोष दूबे को 17 मत तथा सत्येंद्र सिंह को 06 मत पा कर संतोष करना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सैफ उमर खान 618 मत पाकर विजयी हुए, उनके अन्य प्रतिद्वंदी ईश्वर शरण लाल को 337 मत, शांति स्वरूप मिश्र को 294 मत, जनार्दन सिंह को 278 मत तथा विजय बहादुर राय को 211 मत मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर अरुण कुमार पांडेय 614 मत तथा स्वप्निल यादव 596 मत पाकर जीते। इस पद के चार अन्य प्रत्याशी महेंद्र यादव को 498 मत,शैलेंद्र प्रताप पांडेय को 437 मत, हरि कुमार राम को 399 मत ,देवेंद्र प्रसाद राम को 301 मत पा कर संतोष करना पड़ा। सह मंत्री के तीन पदों पर शशिकांत पांडेय 708 मत, बृजलाल यादव 665 मत तथा राम नारायन राय 547 मत पाकर विजयी हुए। इस पद के अन्य प्रत्याशी राजेश कुमार 531 मत , दीपक कुमार सिंह 520 मत, मिथिलेश गुप्ता 504 मत, बिपिन कुमार राय 487 मत,कौशल कुमार गिरी 347 मत तथा शफीउद्दीन को 272 मत मिले। मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से आरंभ हुई। सभी प्रत्याशियों के सामने बैलेट बॉक्स खोल कर मतपत्रों के बंडल बनाए गए। सबसे पहले कोषाध्यक्ष, आडिटर पदो की मतगणना आरंभ हुई। ऑडिटर पद पर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा 978 मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी राकेश कुमार सिंह को 681 मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र जायसवाल 869 मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी बृजेश कुमार मिश्र को कुल 812 मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर अरुण कुमार यादव, इंद्रजीत यादव, देवनंदन यादव, रमाशंकर यादव, राहुल श्रीवास्तव तथा श्रीराम पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए। वही कनिष्ठ कार्यकारिणी पर के 06 पदों पर अजय कुमार यादव, अजय कुमार यादव, प्रतीश कुमार राय, प्रहलाद सिंह मारुत कुमार पांडेय तथा मोहम्मद महताब फारुकी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए सभी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment