आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के समैसा गांव के पास सोमवार शाम लगभग सात बजे फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख पांच हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। रणधीर पुत्र बेचन गाजीपुर जनपद के थाना जंगीपुर के रामपुर जीवन गांव का निवासी है। वह भारत फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है और समूह के लोगों को कर्ज देकर उनसे वसूली भी करता है। इसी क्रम में सोमवार की शाम लगभग सात बजे वसूली करके फूलपुर लौट रहा था। जैसे ही समैसा गांव के पास पहुंचा बदमाशों ने उसकी बाइक के सामने बांस को फेंक दिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उसके बैग में रखा एक लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए। शोर बचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वह भागकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे ने बताया कि फाइनेंसर रणधीर की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment