'कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा’ नारे से गूंज उठी फतेह मंजिल
आजमगढ़: मशहूर शायर व फिल्म गीतकार कैफी आजमी की पुत्री सिने तारिका, पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी मंगलवार की शाम भाई सिने फोटोग्राफर बाबा आजमी व मेजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल के साथ पैतृक गांव फूलपुर के मेजवां पहुंचीं। फतेह मंजिल के बाहर महिलाओं ने सभी की आरती उतारी और फूलमाला से स्वागत किया। कैफी आजमी अमर रहे, शबाना आजमी जिंदाबाद और ‘कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा’ नारे से फतेह मंजिल गूंज उठा। वाराणसी एयरपोर्ट से शबाना आजमी फतेह मंजिल पर लगभग साढ़े चार बजे पहुंचीं, जहां काफी देर से ग्रामीण उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। उनके पहुंचने पर कैफी आजमी चिकनकारी में कार्यरत महिलाओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शबाना फतेह मंजिल में शायर व फिल्म गीतकार कैफी आजमी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद ग्रामीणों से कुशलक्षेम पूछा। मेजवां वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी से अग्रिम कार्यक्रम की जानकारी ली। इस मौके पर अनिल मेहरा, राहुल श्रीनिवास, संयोगिता, गोपाल, निर्मला, अंशुमान जायसवाल, आरएन, मनीषा, सीताराम, प्रकाश, अनिरुद्ध, जैकी, मनोज प्रजापति आदि थे
Blogger Comment
Facebook Comment