.

.
.

आजमगढ़: एमएलसी बन फोन पर थानाध्यक्ष को धमकाने वाला गिरफ्तार


खुद को भाजपा एमएलसी बता थानाध्यक्ष को फोन पर वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी

आजमगढ़: भाजपा एमएलसी के नाम पर थानाध्यक्ष को फोन पर वर्दी उतरवाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा जमीनी विवाद में भाजपा एमएलसी के नाम का सहारा लेकर थानाध्यक्ष के सीयूजी नम्बर पर फोन कर धमकी दी गयी थी। 02 दिसम्बर को थानाध्यक्ष जीयनपुर व उप निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि 30 नवम्बर को एक मोबाइल नम्बर से मुझ थानाध्यक्ष के सीयूजी मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को सुभाष यदुवंशी, एमएलसी, बस्ती, प्रदेश महामन्त्री भाजपा उ0प्र0 बताते हुये फोन कर कहा कि जमीनी विवाद में रामजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी राजूपट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने के लिये कहा था परन्तु तुमने 151 की कार्यवाही कर दिया, दुबारा उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही किये तो ठीक नहीं होगा। उक्त व्यक्ति द्वारा वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की धमकी दी गयी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आज 2 दिसम्बर को वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने सर्विलांस टीम के सहयोग से फर्जी एमएलसी बन फोन करने वाले राजेश यादव उम्र 34 वर्ष पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम गडवल पोस्ट बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को केशवपुर पुलिया के पास से समय करीब 02.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment