हत्या जैसे गंभीर अपराध में हुई गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
आजमगढ़: जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या जैसे गंभीर अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, उनकी संस्तुति पर जिसमें जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज द्वारा 02 अपराधियों को 28 नवम्बर से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना मेंहनगर व जीयनपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिलाबदर हुए दोनों अपराधियों में चन्दन पुत्र परदेशी राम, निवासी ठोंठिया थाना मेंहनगर (हत्या), जावेद पुत्र सलाहुद्दीन, निवासी अंजान शहीद, थाना जीयनपुर (हत्या) शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment