.

.
.

आजमगढ़: पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के पहले दिन रही गहमा गहमी

आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष व मंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्र,अशोक कुमार पाण्डेय, जयजय राम, बांके लाल यादव तथा अशोक कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंत्री पद के लिए विजय बहादुर सिंह संतोष दूबे, अब्दुर्रहमान,रतिभान सिंह,रमापति सिंह, जगदंबिका चतुर्वेदी, सत्येंद्र सिंह रवींद्र कुमार यादव तथा सोरख यादव ने पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शांति स्वरूप मिश्र, विजय बहादुर राय , ईश्वर शरण लाल तथा जनार्दन सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये हरि कुमार राम ,महेंद्र यादव, स्वप्निल यादव तथा देवेंद्र प्रसाद राम ने,सहमंत्री पद पर राम नारायन राय, शशिकांत पांडेय, दीपक कुमार सिंह, बृजलाल यादव तथा राजेश कुमार ने पर्चा दाखिल किया।कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार मिश्रा तथा सुरेंद्र जायसवाल,आय-व्यय निरीक्षक के लिए राकेश कुमार तथा सुबाष चंद्र विश्वकर्मा,वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए राहुल श्रीवास्तव, अरुण कुमार यादव,इंद्रजीत यादव तथा देवनंदन यादव ने पर्चा दाखिल किया।कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अजय कुमार यादव तथा अजय कुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है।नामांकन को लेकर दीवानी न्यायालय परिसर में दिन भर काफी गहमा गहमी रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment