शहर एक निजी स्कूल प्रबंधक से मांगी थी रंगदारी,शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
आजमगढ़: शहर कर एक निजी स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने वाले 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रबंधक आलोक मिश्रा पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी सराय मन्दराज ने स्थानीय थाने पर शिकायत किया गया कि पीयुष उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय व जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधा उपाध्याय निवासीगण छोटी हरैया ने जाने से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी मांगी है। पुनः धमकी देते हुये दिनांक 26 नवम्बर तक 3 लाख रु0 रंगदारी नही दिए तो जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी दी। पुलिस ने इस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधा उपाध्याय को अवैध तमन्चा व 06 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय ने आरोपी पीयूष उपाध्याय उर्फ पीयूष रंजन उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय निवासी छोटी हरैया को मुखबिर की सूचना पर बाग लखराव पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पीयूष उपाध्याय की हिस्ट्रीशीट है और उसके उपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ पाण्डेय, श्रीप्रकाश शुक्ला, कास्टेबिल आशुतोष दुबे, विवेक शर्मा, विकास सरोज, सर्वेश विक्रम, सत्येन्द्र यादव, धर्मेन्द्र सोनी, अवधेश यादव, अभिमीत तिवारी, मुकेश यादव व संजय सिंह शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment