.

.
.

आजमगढ़: भोर में घर से 150 मीटर दूर मिठाई विक्रेता की गोली मार कर हत्या


सिधारी क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे की घटना,मौके पर तमंचा बरामद

मौके पंहुचे एसपी, एसओजी समेत चार टीमें लगाई

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, सीओ सिटी, फील्ड यूनिट और पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment