डीएम के निरीक्षण में नवीन परती की भूमि पर मिला कब्जा ,लेखपाल निलंबित,होगी विभागीय कार्रवाई
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने बंजर (नवीन परती) भूमि पर बोई गई गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से कटवा कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। डीएम के आदेश पर एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने मामले में दोषी पाए गए लेखपाल महेंद्र प्रसाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार अजमतगढ़ रणजीत बहादुर सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सगड़ी तहसील के ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर में डीएम विशाल भारद्वाज ने दो नवंबर को निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया था। प्रस्तावित भूमि के सटे बंजर भूमि, नवीन परती पर अतिक्रमण कर गांव के ही चंद्रभान यादव आदि ने गन्ना की बोआई की थी। इस मामले में स्थानीय लेखपाल ने अभी तक अतिक्रमण के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की। प्रथम दृष्टया लेखपाल महेंद्र प्रसाद ने सरकारी भूमि मिलीभगत कर अवैध कब्जा का कुत्सित प्रयास प्रतीत हुआ। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक रामसुंदर यादव,लेखपाल रितेश यादव , रमेश कुमार, प्रधान दिनेश कुमार, विनोद विश्वकर्मा सहित ग्रामीण व पुलिसकर्मी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment