कार लूटने के बाद युवक की गला रेतकर की थी हत्या,लूटा गया वाहन अवैध तमंचा , कारतूस बरामद
आजमगढ़: जनपद की अहरौला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। बताते चले की 14 अक्टूबर को अहरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। जिसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार मिश्र निवासी जनपद देवरिया के रूप में की गई। वह प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाता था। आज सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में उक्त घटना में शामिल अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। एसओजी टीम और थाने की टीम द्वारा इससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment