.

.
.

आजमगढ़: ओमकार एकेडमी व गुरुकुल एकेडमी सेमीफाइनल में होंगे आमने सामने


स्टेडियम आजमगढ़ और डी०सी०ए० रानी की सराय टीम के बीच होगा दूसरा सेमी फाइनल

जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

आजमगढ़: खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में दिनांक 21 से 24 नवम्बर, 2023 तक जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभराम्भ ए०के० पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
आज का प्रथम मैच पैराडाइज इ०ने० स्कूल और ओमकार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें पैराडाइज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 115 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे ओमकार क्रिकेट एकेडमी ने 13.2 ओवरों में 06 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पहले बल्लेबाजी करते पैराडाइज की तरफ से अनुराग ने 39 रन जय प्रकाश 28 रनों का योगदान दिया, ओमकार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में सुर्याश ने 24 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया, ओमकार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 38 रन एवं अनिल यादव ने 44 रनों का योगदान दिया पैराडाइज की तरफ से गेंदबाजी में जय प्रकाश मौर्या ने 18 रन देकर 03 विकेट लिया।
वहीं दूसरा मैच गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी जियनपुर बनाम एशेज स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें गोरूकुल क्रिकेट एकेडमी ने एशेज स्पोर्ट्स को 06 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, एशेज स्पोर्ट्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 117 रनों का लक्ष्य दिया, एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से बल्लेबाजी में सत्यम यादव 38 रन और वैभव यादव ने 19 रन का योगदान दिया, गोरूकुल की तरफ से गेंदबाजी में अजीत ने 19 रन देकर 03 विकेट, ओमकेश ने 16 रन देकर 02 विकेट व विवेक ने 4 रन देकर 02 विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करते हुय गोरूकुल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में सचिन 25 रन, यशवर्धन ने 41 रन एवं सौरभ कुमार नाबाद 27 रन बनाये, एशेज की तरफ से गेंदबाजी में सोनु ने 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से, श्री राघवेनद्र सिंह, प्रबन्धक, पैराडाइज इण्टरनेशनल स्कूल, आजमगढ़, यूगांत उपाध्याय, सीनियर नेशनल क्रिकेटर कृति यादव, मो० इरफान, हाकी प्रशिक्षक विष्णुलाल, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, भूपेन्द्र वीर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक, करन श्रीवास्तव, बैडमिन्टन प्रशि० एवं अरविन्द कन्नौजिया, फुटबाल प्रशि० आदि लोग उपस्थित थे। आज के मैच के अम्पायर राजु पाल, जय प्रकाश यादव, सलमान, सौरभ व स्कोरर आदित्य मौर्या उपस्थित थे।
कल का पहला सेमीफाइनल मैच- प्रातः 09:00 बजे ओमकार क्रिकेट एकेडमी, आजमगढ़ बनाम गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी जीयनपुर के बीच खेला जायेगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम, आजमगढ़ बनाम डी०सी०ए० रानी की सराय के बीच खेला जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment