कोविड - 19 के समय से ही कलाकारों को मिलने वाला कन्सेशन बंद है - सुनील दत्त विश्वकर्मा
हुनर संस्थान सचिव ने सांसद निरहुआ को ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़: हुनर संस्थान आजमगढ़ के सचिव व ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने देशभर के अव्यवसायिक कलाकारों की समस्या को उठाते हुए आजमगढ़ सदर के सांसद,भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को रेलवे में बंद पड़े कलाकारों के रेलवे कंसेशन से संबंधित ज्ञापन को सौपा और मांग की कि कोविड-19 से बंद पड़े रेल किराए में कलाकारों को मिलने यह रेल कंसेशन पुनः बहाल किया जाए। किसी भी राज्य के अव्यवसायिक कलाकार उसके सांस्कृतिक गतिविधियों की रीढ़ होते हैं। रेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे कलाकार एक राज्य से दूसरे राज्य मे सांस्कृतिक आदान - प्रदान के लिए आते जाते हैं। रेलवे में छूट ना मिलने के कारण यह गतिविधियां लगभग ठप्प सी हो गई है और आने जाने में कलाकारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। कलाकारों के हित के लिए आल इंडिया थिएटर काउंसिल की इस मांग को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जायज ठहराया और कहा कि क्योंकि मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकारों की परेशानी को अच्छी तरह से समझ सकता हूं।रेलवे रियायत में बंद पड़े इस कंसेशन को मा.प्रधानमंत्री और रेल मंत्री जी से निवेदन कर पुन शुरू कराने की कोशिश करूंगा। ताकि सांस्कृतिक आदान - प्रदान की गतिविधियां निर्विघ्न रूप से चलती रहे। आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस मांग को संसद मे रखकर इसे पुन इस छूट को लागू करवाया जाए। इस अवसर पर कमलेश सोनकर, मनोज यादव, उदय शंकर मिश्रा, अभय सिंह, मनन पांडे सहित दर्जनों कलाकार उपस्थित।
Blogger Comment
Facebook Comment