.

.
.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने उत्साहपूर्वक मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन



मरीजों में फल वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया

आजमगढ़ के विकास की एक-एक ईंट पर नेताजी का नाम लिखा है - बलराम यादव

आजमगढ़: स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की 85वीं जयंती पार्टी कार्यालय आजमगढ़ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर मनाई गई। पार्टी की तरफ से सदर अस्पताल में 350 मरीजों को फल वितरण किया गया। अपने नेता के सम्मान में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले सी पी आई माले के कामरेड जय प्रकाश नारायण राय, पूर्व मंत्री बलराम यादव, मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी साहित्यकार कवि प्रभु नारायण प्रेमी,वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद दुबे व बिरहा गीतों के रचयिता भोला यादव कवि को शाल और नेताजी की फोटो व आम का पौधा देखकर निर्वात मान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पार्टी कार्यालय को फूल मालाओं व झंड़ों से सजाया गया था । कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा दबे कुचले मजदूर किसानों के लिए संघर्ष किया आजमगढ़ के विकास की एक-एक ईंट पर नेताजी का नाम लिखा है।
कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने बहुत पहले आरएसएस और भाजपा के सांप्रदायिक और पूंजीवादी चरित्र को भांप लिया था। इसलिए उन्होंने भारत-पाकिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका नेपाल को महासंघ बनाने के लिए बार-बार प्रयास किया । विधायक आलम बदी ने उन्हें धर्मनिरपेक्ष गरीबों किसानों का नेता बताया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज,पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, दरोगा सरोज, नंदकिशोर यादव, सरफराज आलम मंसूर, श्याम बहादुर, कमला प्रसाद, कामरेड वेद प्रकाश उपाध्याय विवेक सिंह, वीरेंद्र यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार यादव संचालन हरि प्रसाद दुबे ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment