.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला मजिस्ट्रेट ने 10 अपराधियों को किया जिला बदर


मुबारकपुर व मेंहनगर के 2-2 व सिधारी, निजामाबाद, देवगांव, रौनापार, अतरौलिया व फूलपुर के 1-1 अपराधी शामिल

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 10 अपराधियों को 19 अक्टूबर से 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। थाना मुबारकपुर व मेंहनगर से 02-02 तथा थाना सिधारी, निजामाबाद, देवगांव, रौनापार, अतरौलिया व फूलपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिलाबदर हुए 10 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-1. अखिलेश पाल पुत्र जग्गू पाल निवासी भागमलपुर उर्फ धनकपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़। (एनडीपीएस) 2. फैय्याज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़। (चोरी) 3. खलील उर्फ खलिर्लुरहमान पुत्र अनवर निवासी मु0 पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़। (लूट) 4. रहमान पुत्र स्व0 तकी निवासी परसहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़। (गोवध) 5. दीपक राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी कोटा बुंजुर्ग बेलगहना थाना देवगांव जनपद आजमगढ़। (छेड़खानी) 6. सत्यम सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़। (छेड़खानी) 7. सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध पासी निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़। (हत्या) 8. आजाद पुत्र झूरी राम निवासी बरडीहा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़। (नकबजनी) 9. रवि सिंघानिया पुत्र रामवृक्ष निवासी बढ़या थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़। (दुष्कर्म) 10. गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारे लाल सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़। (आबकारी अधि0)।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment