.

.

.

.
.

आजमगढ़: पत्रकारिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कराएगा जर्नलिस्ट क्लब



आयोजन हेतु बांटी गई जिम्मेदारियां,राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार होंगे वक्ता

आजमगढ़: जर्नलिस्ट क्लब की एक आवश्यक बैठक रैदोपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई इस बैठक में आगामी नवंबर माह में छोटे शहरों की पत्रकारिता और चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर तैयारी पर विचार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त रूप से आशुतोष द्विवेदी और राम सिंह गुड्डू ने विस्तार से विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। बैठक में पांच समितियों का गठन किया गया। जिनमें आमंत्रण समिति, स्वागत समिति, संचालन समिति, प्रकाशन समिति और अकादमिक समिति सहित कोऑर्डिनेशन कमिटी का खाका तैयार किया गया। आमंत्रण समिति के संयोजक सचिन श्रीवास्तव, खुर्रम आलम नोमानी अरविंद सिंह ,सौरभ उपाध्याय और राजीव कुमार को बनाया गया। इसी क्रम में स्वागत समिति के संयोजक रत्न प्रकाश त्रिपाठी ,वेदेंद्र शर्मा आशुतोष श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह और वसीम अकरम को बनाया गया। कार्यक्रम के संचालन समिति की जिम्मेदारी आशुतोष द्विवेदी,अरविंद सिंह और राम सिंह गुड्डू के हवाले की गई । इस अवसर पर एक स्मारिका के प्रकाशन हेतु मदन मोहन पांडे ,संदीप अस्थाना ,प्रशांत राय ,विनीत सिंह और उमेश राय को नामित किया गया। गौरतलब है कि आजमगढ़ के आसपास के विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के प्रशिक्षण स्त्रोत को आमंत्रित कर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हिस्सा बनाने की योजना पर काम करने के लिए अरविंद सिंह और दिग्विजय सिंह को नामित किया गया। इसी क्रम में कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक के तौर पर राजेश चंद्र मिश्रा , विनोद सिंह सहसंयोजक, अब्दुल कादिर बागी सहसंयोजक ,सुनील कुमार दत्ता,वेद प्रकाश लल्ला, वसीम अकरम ,पवन उपाध्याय , गौरव श्रीवास्तव, राजीव रंजन,मनोज जायसवाल, डी सी श्रीवास्तव , संतोष गोलवारा और अच्युतानंद त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक के अंत में आमंत्रण समिति द्वारा आमंत्रित सदस्यों के नाम पर विचार करते हुए अजीत अंजुम,पुण्य प्रसून बाजपेई, अभिसार शर्मा, आरफा खानम शेरवानी, दैनिक जागरण के राज्य प्रमुख आशुतोष शुक्ला काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण, न्यूज़ 24 के एक्जीक्यूटिव एडिटर सुकेश रंजन सिंह, न्यूज़ 24 के एक्जीक्यूटिव एडिटर माहौल क्या है के प्रस्तोता राजीव रंजन सिंह, देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश .के .री और रवीश कुमार सहित नवीन कुमार और के विक्रम राव को आमंत्रित करने की रूपरेखा तैयार की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment