धन और बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाने का दिया था लालच,धार्मिक पुस्तक व माइक स्पीकर बरामद
आजमगढ़: जिले के कोने कोने में चल रहे चोरी छिपे मतांतरण के खेल को रोकने के लिए पुलिस जहां लगातार गिरफ्तारियां कर रही है वहीं इसमें शामिल लोग अभी भी सक्रिय हैं। ताजा मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र से आया है जहां प्रोलाभन दे धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दिनांक 24.09.23 को वादी मुकदमा रविन्दर राम पुत्र मानेराम ग्राम लालमऊ थाना मेहनाजपुर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि सलमान पुत्र इसराइल ग्राम सिधौना थाना खानपुपर जनपद गाजीपुर व उसके सहयोगी मेरे घर आकर मुझे पैसे का लालच देते हुए एवं बच्चो को क्रिस्चियन विद्यालय मे पढाने का लालच देते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे है। जिसके आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी । इसी क्रम में दिनांक 24.09.2023 को ही उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा मामले से सलमान पुत्र इसराइल ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर और त्रिभुवन राम पुत्र श्रीपत राम ग्राम खुन्दनपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को ग्राम लालमऊ से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 10 बाइबल, 01 माईक्रो मशीन, 02 माइक लीड सहित, 02 बुफर बरामद किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment