प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उन्नति, जनकल्याण और जन सेवा का बीड़ा उठाया है - श्री कृष्ण पाल,जिलाध्यक्ष
आजमगढ : भारतीय जनता पाटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तरगत 18 सितम्बर को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय ने जिला चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल नकहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उन्नति, जनकल्याण और जन सेवा का बीड़ा उठाया है। पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े फ़ैसले लेकर उसे जमीन पर उतारने का भी काम किया है । उनके जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा कर रही है। उसी क्रम में आज युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान महादान है जिसके माध्यम से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। सर्वसमाज को इस रक्तदान महादान में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है। इस महान में आगे बढ़कर हिस्सा लेने वाले सभी दानवीरों के प्रति हम सभी आभारी हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय, रामपाल सिंह रवि शंकर तिवारी धर्मेंद्र सिंह दिवाकर सिंह दिवाकर सिंह हरबंस मिश्रा विनय प्रकाश गुप्ता अवनीश चतुर्वेदी मयंक गुप्ता संदीप सिंह रिंकू गौतम राय विवेक सिंह अश्वनी मिश्रा मनीष गुप्ता राहुल वर्मा अंकित जायसवाल आशीष तिवारी शुभम सिंह राहुल सिंह हरेंद्र यादव।
Blogger Comment
Facebook Comment