लालगंज का भाजपा युवा मोर्चा आगे भी ऐसे पुनीत कार्य कर संगठन का गौरव बढ़ाएं - सूरज प्रकाश,जिला अध्यक्ष
आजमगढ़ : भाजयुमो लालगंज के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान महोत्सव रमा हॉस्पिटल नरौली आज़मगढ़ में आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में 22 मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं जिलापदाधिकारी,सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे । जिसमें मुख्य रूप से समर प्रताप सिंह रजनीश जायसवाल,दुर्गा चौबे,प्रदीप पांडे,अंकित शुक्ला,मयंक श्रीवास्तव,दिव्यांश राय,डॉ अविनाश सिंह,गौरव मिश्रा श्याम बाबू गुप्ता,शिवम राय,अनूप सिंह,धीरज शुक्ला विशाल कसेरा आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की भविष्य में भी लालगंज के कार्यकर्ता सदैव इस तरह के पुनीत कार्य करते हुए संगठन को गौरान्वित करते रहे ऐसा ईश्वर उन्हें सामर्थ्य प्रदान करें। जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया।
Blogger Comment
Facebook Comment