बलिया निवासी के रूप में हुई पहचान,दो दिन पूर्व भी मिला था एक शव
डेथ प्वाइंट बनी फरिहा रेल लाइन, एक महीने में कई शव मिले
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां रेलवे स्टेशन के निकट एक शव संदिग्ध हाल में क्षत-विक्षत हाल में बरामद हुआ। युवक की पहचान बलिया के रसड़ा थाना के सवरा गांव निवासी भोला खरवार (21) के रूप में हुई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस और जीआरपी की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जिससे कि घटना के कारणों का खुलासा हो सके । यह गंभीर बात है की दो दिन पूर्व भी एक शव बरामद हुआ था । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां में दो दिन पूर्व फरिहां रेलवे लाइन के किनारे एक शव बरामद हुआ था। हालांकि इस मामले में मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस अभी पुराने मामले की भी जांच कर रही है। यदि एक माह की बात की जाय तो लगभग 10 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां पर रेलवे लाइन पर संदिग्ध मौतें हो रही हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे जो कारण है उस बारे में पता लगाया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment