.

.
.

आजमगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने की जिले की माटी की सराहना


ब्लैक पाटरी हस्तशिल्पी बैजनाथ के स्टाल पर बैठ माटी कला काे देखा

पूछा कि आप अपने रोजगार को कैसे बढ़ा सकते हैं,हस्त शिल्पी ने बोला जीवन का सबसे अद्भुत क्षण था

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन आजमगढ़ के हस्तशिल्पियों को लिए खास रहा। विशेष रूप से एक जिला, एक उत्पाद में चयनित निजामाबाद के ब्लैक पाटरी के हस्तशिल्पियों के लिए। माटीकला से जुड़े हस्तशिल्पियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहराना का तोहफा रविवार को निजामाबाद के हुसैनाबाद के हस्तशिल्पी बैजनाथ प्रजापति के माध्यम से संभव हो सका। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लैक पाटरी उत्पाद को देख आजमगढ़ की माटी गुणवत्ता जानने के बहाने तारीफ की तो क्रिएटिव सोच से रोजगार के अवसर पर भी संवाद कर उत्साहित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। आइआइसीसी बिल्डिंग (यशोभूमि द्वारिका) नई दिल्ली में लगे पूरे देश के कामगारों के स्टालों का अवलोकन किया। इसी बीच उनकी नजर ब्लैक पाटरी उत्पाद के शिल्पकार बैजनाथ प्रजापति के स्टाल पर पड़ी। प्रधानमंत्री रुके और उनके पास बेंत के स्टूल पर बैठ गए। लगभग दो मिनट की बातचीत में प्रधानमंत्री ने बैजनाथ प्रजापति से आजमगढ़ की मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। बैजनाथ ने बताया कि निजामाबाद की मिट्टी में क्षरण नहीं होता है। प्रधानमंत्री ने नई क्रिएटिव सोच पर संवाद किया, पूछा कि आप अपने रोजगार को कैसे बढ़ा सकते हैं? उन्होंने मिट्टी की प्लेट पर बने स्वयं के चित्र को देखकर बैजनाथ की सराहना की।
‘बैजनाथ प्रजापति ने फोन पर बताया कि मेरे जीवन का वह अद्भुत क्षण था, जब थोड़ी देर के लिए ही सही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिनकी विश्व पटल पर अपनी एक छवि है, वह मेरे चाक के पास साधारण मोढ़े(बेंत का स्टूल) पर बैठकर मुझसे संवाद किया और हमारी माटीकला और कलाकृति को सराहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment