श्री काशी चन्द्रदेव यादव फार्मेसी कालेज में फार्मेसी डे पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
आजमगढ़: सठियांव ब्लाक के हाजीपुर बम्हौर स्थित श्री काशी चन्द्रदेव यादव फार्मेसी कालेज में सोमवार को फार्मासिस्ट-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर कैम्प का उदघाटन पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली ने फीता काटकर किया। शिविर में विद्यालय परिवार समेत बी-फार्मा व डी-फार्मा के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली ने कहा कि छात्र रक्तदान करके समाज को एक आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। छात्र बहादुर और साहसी है। दान किया गया रक्त किसी असहाय, गरीब, शोषित, वंचित व्यक्ति के जरुरत पड़ने पर काम आ सकता है। रक्तदान करने वालो विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राओं को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं। वह निश्चित रुप से सफल होंगे। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट-डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक किया गया। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियां बच सकती हैं साथ ही रक्त देने वाले का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। रक्तदान देने वालों मे पूर्व प्रमुख पति संदीप यादव उर्फ गुड्डू, शशिकांत सिंह, प्रिस, सन्तराज सहित 50 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डाक्टर अनिल मौर्य, रामधन यादव, हरिराम, डोली पाण्डेय, संगीता मौर्य, आरपी भार्गव, मिथलेश कुमार, आलोक चौहान, विजय प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, इन्द्रेश, प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment