.

.

.

.
.

आजमगढ़: अवैध निर्माण सील करने की सभी कार्यवाही को ऑनलाइन करें - कमिश्नर


आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की 20वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

आज़मगढ़ 25 सितम्बर -- मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में आज़मगढ़ विकास प्राधिकारण की 20वीें बोर्ड बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की सीमा के अन्तर्गत अवैध निर्माण को सील किये जाने की सभी कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि मास्टर प्लान रोड के अतिक्रमण की संभावना को समाप्त किये जाने के दृष्टिगत प्रस्तावित महायोजना-2031 में प्राविधानिक मास्टर प्लान रोड को बोर्ड लगाकर चिन्हित किया जाय। इस सम्बन्ध में सचिव, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन में बोर्ड लगाकर चिन्हित कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में विकास प्राधिकरण का डिजिटाईज्ड मैप शीघ्र तैयार कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह के अनुरक्षण की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को सौंपे जाने की चर्चा के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण विशाल भारद्वाज से कहा कि इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद से प्रस्ताव प्राप्त किया जाय। नगर पालिका क्षेत्र की विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया गया कि इस सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है।
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सीमा विस्तार के अन्तर्गत उन क्षेत्रों को लें जहॉं कालोनियॉं, विद्यालय, चिकित्सालय आदि विकसित करने की संभावनायें हैं। सचिव, विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि 25 ग्रामों को एनएच-233 के संरेखन के क्रम में सीमा विस्तार हेतु शासन को भेजा गया है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने निर्देश दिया कि जनपद आज़मगढ़ में राजकीय मेडिकल काले, होम्योपैथिक कालेज, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यलय, मुबारकपुर सिल्क साड़ी केन्द्र, निजामाबाद ब्लैक पाटरी, एयरपोर्ट, औद्योगिक पार्क, पर्यटन स्थल, आज़मगढ़-वाराणसी फोरलेन मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आदि बन जाने से यहॉं विकास की बहुत अधिक संभावयें उत्पन्न हो गयी हैं, जिसके दृष्टिगत सीमा विस्तार हेतु प्रेषित 25 राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव के अतिरिक्त भी अन्य राजस्व ग्रामों को आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विकास प्राधिरण द्वारा प्रस्तुत नक्शे में क्षेत्र विस्तार हेतु उपयुक्त राजस्व ग्रामों का चिन्हांकन करते हुए पूरा विवरण उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सचिव, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ, संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन जेएम झा, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, (ग्रामीण) मुकीम अहमद, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि डीके सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ मनोज कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment