अभियुक्त की गिरफ्तारी , शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की
क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने वार्ता कर जाम समाप्त कराया
आज़मगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में 29 जुलाई को रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 04 नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जिसमें 3 अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार पुत्र खड़भान उम्र 42 वर्ष लगभग का इलाज चल रहा था कि इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के उपरांत परिजनों ने सोमवार को बढ़या मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अतरौलिया प्रमेंद्र कुमार सिंह ,तहसीलदार अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकार महेंद्र प्रसाद शुक्ला तथा कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। परिजनों की मांग थी कि फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार किया जाए व अभियुक्त के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किया जाए, साथ ही रास्ते के विवाद का त्वरित निस्तारण किया जाए। क्षेत्राधिकार व तहसीलदार ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया और मौजूदगी में ही शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि परिजनों का रास्ते का विवाद तथा लाइसेंसी बंदूक के निरस्तीकरण की मांग है। पीड़ित और विपक्षी के मुकदमे के दौरान समझौता भी हुआ था जल्द ही राजस्व टीम का गठन कर रास्ते के विवाद का सीमांकन कर मामले का निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी और बंदूक के लाइसेंस का निरस्तीकरण तथा विवादित जमीन के निस्तारण की मांग थी। जिसमें तहसीलदार द्वारा टीम गठित कर जमीन का निस्तारण और जल्द ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी । वही जांच कर शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। परिजन ने बताया कि प्रशासन ने हमारी मांग को मान लिया है। हम लोग चाहते है कि जल्द से जल्द दोषी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हमें न्याय दिलाया जाए ,साथ ही रास्ते के विवाद का भी निस्तारण किया जाए।
Blogger Comment
Facebook Comment